केरल में महिला फोटोग्राफर दीया जॉन के खिलाफ मामला दर्ज, हिंदू देवी के रूप में महिला की अपमानजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप
सोशल मीडिया (Photo Credits: IANS)

कोच्चि: केरल (Kerala) के अलूवा में एक हिंदू देवी के रूप में कपड़े पहने महिला की तस्वीर "अपमानजनक तरीके से" सोशल मीडिया (Social Media)  पर पोस्ट करने के आरोप में एक महिला फोटोग्राफर (Woman Photographer) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फोटोग्राफर ने हिंदू संगठनों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद फोटो को ‘डिलीट’ कर दिया और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है.

यह तस्वीर हाल में नवरात्री विषय पर किए गए ‘फोटो शूट’ के दौरान कथित रूप से ली गई थी.हिंदू एक्यावेदी की ओर से दी गई शिकायत पर दीया जॉन (Dia John) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े | MP By-Poll 2020: कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, सिंधिया के सामने सचिन पायलट को उतारा, महाराज के गढ़ में गरजेंगे राजस्थान के पूर्व-डिप्टी सीएम.

जॉन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, " हाल में किए गए एक फोटो शूट की वजह से अनजाने में कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं, इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और उनकी मंशा कभी भी नहीं थी कि वह किसी का अनादर करें।

जॉन ने पोस्ट में कहा, " पूरी टीम की ओर से, मैं माफी मांगती हूं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)