रांची, 9 जुलाई : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भयभीत है इसीलिए वह उनके खिलाफ एक और ‘‘षड्यंत्र’’ रच रही है. झामुमो की यह प्रतिक्रिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सोरेन को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के बाद आई है.
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने पाया कि सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. उन्होंने सोमवार को कहा कि एजेंसी ने संभवत: भाजपा के निर्देश पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : रिश्वत लेने के आरोप में एफडीए निरीक्षक समेत दो गिरफ्तार
पांडेय ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हेमंत सोरेन का झारखंड में फिर से मुख्यमंत्री बनना भाजपा को हजम नहीं हो रहा है. सोरेन की लोकप्रियता ने उन्हें डरा दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने नयी साजिश रचनी शुरू कर दी है.’’