रांची, 9 नवंबर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि इसने करीब दो दशक तक ‘‘राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा’’ और गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है.
सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार विधायकों, सांसदों की खरीद-फरोख्त करके और सरकारें गिराकर ‘‘डबल इंजन’’ वाली सरकारें बनाती है तथा देश के संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है. सोरेन ने ‘पीटीआई-’ के साथ विशेष साक्षात्कार में दावा किया, ‘‘भाजपा ने पिछले 20 वर्षों में झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ दिया लेकिन अब यह बंद होना होगा. गाय को हम खिलाते हैं और दूध वे ले जाते हैं. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Bus Fire Video: तमिलनाडु में बाइक से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस में लगी आग, धू-धू कर जली, देखें वीडियो
अब इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने झारखंड की संपदा को लूटा. यह विडंबना ही है कि खनिज संसाधनों से समृद्ध झारखंड सबसे गरीब राज्यों में से एक बन गया है.’’