बेंगलुरु, 27 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में अपने दो विधायकों एस टी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को कथित ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के लिए मंगलवार को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने यह जानकारी दी. विजयेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी आलाकमान ने लंबे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया है. इस बीच, उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने इस कार्रवाई की आलोचना की.
सोमशेखर और हेब्बार क्रमश: यशवंतपुर और येल्लापुर विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व में कांग्रेस में थे. वर्ष 2019 में, वे कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के उन 18 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस-जदएस की तत्कालीन गठबंधन सरकार गिरा दी थी और भाजपा को राज्य में चौथी बार सत्ता में आने और बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी. बाद में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था और वे भाजपा में शामिल हो गए. यह भी पढ़ें : श्योराण और नीरू दूसरे शॉटगन राष्ट्रीय ट्रायल में शीर्ष पर रहे
भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि दोनों ने भाजपा के टिकट पर 2023 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन जल्द ही कांग्रेस के साथ नजदीकी बनाने लगे. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि सोमशेखर और हेब्बार अक्सर पार्टी के निर्देशों की अनदेखी करते थे और उन्होंने पार्टी की बैठकों में भी शामिल होना बंद कर दिया था













QuickLY