मुंबई: जिले के विरार-वसई स्थित नाला सोपारा (Nalasopara) कस्बे के तुलीन्ज थाने (Tulinj Police Station) में कथित रूप से गैर पुलिस कर्मी का जन्मदिन मनाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि थाने के प्रभारी निरीक्षक द्वारा जन्मदिन मनाने की अनुमति देने के आरोप पर मीरा-भायंदर वसई-विरार के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने जांच के आदेश दिए हैं.
विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस प्रमुख को इस संबंध में शिकायत मिली है और नाला सोपारा प्रभाग के सहायक पुलिस आयुक्त को मामले की जांच करने को कहा गया है. कोरोना संकट में ड्यूटी से गायब रहने वाले मुंबई पुलिस के 6 कांस्टेबलों पर गिरी गाज, केस हुआ दर्ज
Mumbai: Assistant Commissioner of Police, Nalasopara directed to conduct an inquiry against Tulinj Police Inspector for celebrating birthday inside the police station on 12th October. pic.twitter.com/s2ai8sbKLT
— ANI (@ANI) October 14, 2020
गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी और अन्य व्यक्तियों द्वारा थाने में जन्मदिन मनाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.