Bihar : ट्रेन बोगी ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की एक बोगी को ट्रक की ट्राली पर लादकर स्टेशन की ओर ले जाने के दौरान दुर्घटना हो गई। ट्रक के अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गयी।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Bihar : ट्रेन बोगी ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
Photo Credits File

भागलपुर, 31 दिसंबर: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की एक बोगी को ट्रक की ट्राली पर लादकर स्टेशन की ओर ले जाने के दौरान दुर्घटना हो गई। ट्रक के अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गयी. मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर में एक रेस्तरां बनने जा रहा है जिसका काम एक एजेंसी को दिया गया है. उक्त एजेंसी के द्वारा बोगी को एक ट्रक ट्राली पर लाद कर लाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. चौबे ने बताया कि यह एक सड़क हादसा है, फिर भी रेलवे द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. रेलवे यार्ड में रखी उक्त बोगी से रेस्तरां निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते इसे ट्रक पर लादकर भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर की ओर लाया जा रहा था तभी लोहिया पुल के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा तथा दुर्घटना होने से बोगी नीचे गिर पड़ी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change