Bihar: चचेरे भाई-बहन को आपस मे हुआ प्यार, अंत मे ये हुआ अंजाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना: कटोरिया थाना प्रभारी नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari) ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान बदासन गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र डब्लू यादव (Dablu yadav) और अनिल यादव (Anil Yadav) की पुत्री सोनी कुमारी (Soni Kumari) के रूप में हुई है. पुलिस ने सोनी के पिता अनिल यादव के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है. पुलिस को प्रेमी युगल का शव बादासन गांव स्थित जामुन के एक पेड़ से लटका हुआ मिला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. Bihar: अधेड़ उम्र का शख्स नाबालिग से महीनों करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद हुआ पर्दाफाश

सूचना के अनुसार, प्रेमी युगल चचेरे भाई-बहन थे जिस कारण परिजन उनके संबंध का विरोध कर रहे थे. डब्लू यादव को छह महीने पहले ही उसके परिजन ने बेंगलुरु भेज दिया था और सोनी को उसके ननीहाल भेज दिया गया था. लेकिन मोबाइल पर दोनों में बातचीत होती रही. तीन दिन पहले ही सोनी अपने गांव आई थी जिसके दो दिनों बाद डब्लू बेंगलुरु से लौटा.

परिवार वालो की लगातार निगरानी से परेशान होकर शनिवार 8 बजे रात दोनों घर से फरार हो गये और रविवार सुबह बदासन गांव के बाहर एक जामुन के पेड़ से दोनों के शव लटके हुए मिले.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)