Bihar Assembly: अपने विधायक के निलंबन के विरोध में भाजपा ने कार्यवाही का बहिष्कार किया
निलंबित (Photo Credits: pixabay)

पटना, 15 मार्च : बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने विधायक लखेंद्र रौशन को निलंबित किए जाने का विरोध करते हुए बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मंगलवार को रौशन को उनके अभद्र आचरण को लेकर दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया था. चौधरी ने पातेपुर के विधायक रौशन द्वारा माइक्रोफोन तोड़ने की घटना को गंभीरता से लिया था.

विधायक ने हालांकि तर्क दिया था कि माइक्रोफोन ख़राब था और वह उसे ठीक कर रहे थे जिससे वह बाहर आ गया. वहीं उनकी पार्टी ने इस घटना को एक "दलित" के उत्पीड़न के रूप में पेश करने की कोशिश की. यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी के समन के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचीं कविता

सदन के अंदर अध्यक्ष चौधरी ने इच्छा जताई कि विपक्ष एक दिन पहले की घटना पर खेद जता कर कार्यवाही में शामिल हो. लेकिन रौशन के निलंबन के विरोध में भाजपा सदस्य विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए खड़े रहे.