नयी दिल्ली, 10 नवंबर: भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) और अगरतला (Agartala) कोविड-19 महामारी के दौरान शहरी परिवहन में नवाचार के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों के रूप में चुने गए जबकि बिहार को लॉकडाउन के दौरान 25 लाख से अधिक प्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सराहनीय पहल करने वाले राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले सोमवार को '13वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कांफ्रेंस' में प्रवासियों की आवाजाही को सुगम बनाने की बिहार सरकार की पहल को सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया.
यह भी पढ़े: जवाहर लाल नेहरू बदंरगाह पर माल आवागमन अक्टूबर में 5.4 प्रतिशत बढ़ा.
मंत्रालय के अनुसार, महामारी के दौरान शहरी परिवहन में सराहनीय पहल के लिए बिहार (Bihar), गुरुग्राम (Gurugram) महानगर विकास प्राधिकरण, सूरत(Surat) नगर निगम, राजकोट (Rajkot) नगर निगम और एमाकिलम (Emakilam) जोला ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स कोऑपरेटिव सोसायटी (कोच्चि) को सम्मानित किया गया.













QuickLY