कोरोना (Corona) संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए बिहार (Bihar) के राज्यपाल फागू चैहान (Governor Phagu Chauhan) ने मई में ही राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों (Universities and Colleges) में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) तय कर दी है. इस बार एक मई से 31 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इसको लेकर सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है. पहले जून में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी घोषित थी. यह भी पढ़ें- Bihar: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बाजार से ऑक्सीमीटर गायब, विटामिन सी, मल्टी विटामिन दवाओं की होने लगी कमी.
राजभवन से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि राज्यपाल और कुलाधिपति फागू चैहान के निदेर्शानुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 1 मई से 31 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी छुट्टी कैलेंडर में यह छुट्टी पहले 1 जून से 30 जून तक घोषित थी.
ANI का ट्वीट-
राज्य में #COVID19 स्थिति के मद्देनजर 1 मई से 31 मई तक बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार यदि मई माह में कोई परीक्षा प्रस्तावित हो तो उसे एक जून से 15 जून तक कराने के निर्देश दिए गए हैं. बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.