भोपाल, 3 मार्च : शहर में 82 वर्षीय एक होम्योपैथी चिकित्सक और उसकी बेटी रविवार को अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शवों के पास एक नोट मिला जिसमें अधिकारियों से उनके शवों को अध्ययन के लिए दान करने का आग्रह किया गया है.
चार पृष्ठों का नोट कथित रूप से डॉक्टर हरिकिशन शर्मा ने लिखा है. इसमें कहा गया है कि वह चार वर्ष पहले अपनी पत्नी को खोने के गम से उबर नहीं पाए हैं और उनकी बेटी भी अपनी मां को खोने के बाद अवसाद में है. शर्मा की बेटी भी होम्योपैथी की चिकित्सक थी. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने जैव विविधता की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया
पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि शर्मा ने खुद को फांसी लगा ली लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी बेटी चित्रा की मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.













QuickLY