दलित लड़के की हत्या के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

गाजियाबाद, 24 अगस्त : भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने 13 वर्षीय दलित लड़के की हत्या के मामले के विरोध में यहां प्रदर्शन किया. लड़के की हत्या उसके साथ पढ़ने वाले एक अन्य लड़के ने की थी. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार करने के बजाय पोस्टमार्टम के बाद शव को मुख्य सड़क पर रख दिया. उन्होंने मसूरी थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ी फ्लाईओवर के पास 45 मिनट तक सड़क जाम की.

अधिकारियों ने जब उन्हें मामले में एससी/एसटी एक्ट और प्राथमिकी में दो और नाम जोड़ने की उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया तब वे माने. भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है और उन्हें किसी भी हाल में न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने लड़के नीरज के परिवार के सदस्यों को 50 लाख रुपये मुआवजा, घर और सरकारी नौकरी देने की मांग की. यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के समय श्रद्धालु से अश्लील हरकत करने वाला दमकल कर्मी गिरफ्तार, निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक नाबालिग युवक ने पढ़ाई और स्कूल से बचने के लिए जेल में रहने की योजना बनाई थी और इसके लिए उसने नीरज की हत्या कर दी. मंगलवार को उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे नोएडा के एक किशोर गृह भेज दिया गया है.