बेंगलुरू, 16 अगस्त : बहुराष्ट्रीय पिज्जा कंपनी डोमिनोज़ (Dominos) के बेंगलुरु के एक स्टोर में पिज्जा बनाने के गूंदे आटे से भरे ट्रे ऊपर उसे लगभग छूता हुआ पोछा और टॉयलेट ब्रश टंगे होने की तस्वीर तथा वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी को ग्राहकों सहित तमाम लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर उपयोगकर्ता ने यह तस्वीर साझा की और लिखा, ''इस तरह डोमिनोज़ हमें ताजा पिज्जा परोसता है! बहुत घृणित. जगह: बेंगलुरु.'' उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर बेंगलुरु शहर के होसा रोड पर स्थित आउटलेट की है. इस मामले पर डोमिनोज ने एक बयान जारी कर कहा है, ''डोमिनोज़ स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल का पालन करता है."
यहां देखें वीडियो
This is how @dominos_india serves us fresh Pizza! Very disgusted.
Location: Bangalore @fssaiindia @MoHFW_INDIA @mla_sudhakar @mansukhmandviya #foodsafety pic.twitter.com/1geVVy8mP5
— Sahil Karnany (@sahilkarnany) July 24, 2022
कंपनी ने कहा, ''हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना हाल ही में हमारे संज्ञान में लाई गई थी. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एकल घटना है, और हमने संबंधित रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. हम सूचित करना चाहते हैं कि उच्च सुरक्षा मानकों में नियमों का उल्लंघन हम सहन नहीं करेंगे.''