कैनिंग (प बंगाल), 17 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में भीड़ ने चोरी के शक में 41 वर्षीय एक महिला को पीट-पीट कर मार डाला और उसके पति को घायल कर दिया।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटना काशीपुर पुलिस थानांतर्गत चिनपुकुर गांव में शुक्रवार को हुई थी और इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतका के पति अली हुसैन मुल्ला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार चोरी का आरोप लगाते हुए कुल 14 लोगों ने उसे डंडों और छड़ों से पीटा।
अली के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी सूफिया बीबी पर हमला किया जिससे वह बेहोश हो गई।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से महिला को कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि महिला को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई और मुख्य आरोपी को तीन अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)