बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के पहले अब राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए (NDA) हो या [महागाठबंधन दोनों तरफ के नेता मैदान में उतर गए हैं. वहीं बीजेपी बिहार चुनाव (Bihar Elections 2020) के लिए प्रचारकों की नई सूची जारी की. जिसमें बीजेपी की जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेताओं के नाम सूची में शामिल हैं. लेकिन इस नई फ्रेश लिस्ट में शाहनवाज़ हुसैन और राजीव प्रताप रूडी के नाम, जो पहली सूची का हिस्सा नहीं थे, इसमें जोड़े गए. बिहार में बीजेपी (BJP) की तरफ से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम में होगी. बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में 12 रैली करेंगे, जिसकी स्वीकृति उन्होंने दे दी है. उन्होंने कहा कि ये सभी रैलियां NDA की होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत इन 30 दिग्गजों का नाम शामिल.
ANI का ट्वीट:-
BJP releases fresh list of start campaigners for #BiharElections2020.
Names of Shahnawaz Hussain and Rajiv Pratap Rudy, which were not part of the first list, added in this. pic.twitter.com/oiufKqCRP7
— ANI (@ANI) October 17, 2020
गौरतलब हो कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.