Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने NDA पर साधा निशाना, बोले-एनडीए सरकार ने पंद्रह साल में रोजगार नहीं दिया वह अब क्या देगी?
पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Photo Credits: Getty/ IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक दल दूसरे दल पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवा रही है. इस बार की सीधी लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है. दोनों दल के नेता मैदान में उतर चुके हैं और एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में लालू यादव के पुत्र और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से एनडीए पर (NDA) हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस एनडीए सरकार ने पंद्रह साल में रोज़गार नहीं दिया वह अब क्या देगी? युवा विरोधी नीतीश सरकार हटाएंगे और पहली कैबिनेट में पहली कलम से बेरोजगारों को 10 लाख नौकरियां देंगे.

तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था कि सरकार की नाकामियों के कारण दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी श्रमवीरों को बिहार में ही प्रवेश नहीं करने देने की धमकी देने वाले, मुसीबत में उनका साथ छोड़ने वाले व मज़दूरों को चोर,लुटेरा,अपराधी और गुंडा कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कड़ा सबक़ सिखाने का वक्त आ गया है. वहीं, एनडीए भी महागठबंधन पर जमकर हमला कर रही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा था कि आरजेडी का जन्म ही भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने के लिए हुआ है. पढ़ें:- Bihar Elections 2020: कहीं इस वजह से तो नहीं बढ़ी JDU की टेंशन, NDA से एलजीपी का जाना किसे पड़ेगा भारी?

तेजस्वी यादव का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि बिहार में साल 2015 में RJD और JDU ने मिलकर चुनाव लड़ा था. तब आरजेडी, जदयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. साल 2015 के चुनाव में आरजेडी को 80, JDU को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं. जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. लेकिन इस बार दोनों दल आमने सामने हैं और सबकी नजरें टिकी हैं इस बात पर कि आखिर जनता का भरोसा कौन जीतेगा.