West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में शुरु हुआ अंतिम दौर का मतदान, TMC-BJP में कड़ी टक्कर
मतदान/वोट (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 29 अप्रैल : तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया.अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं. राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है 224 कंपनियां सिर्फ बीरभूम जिले में तैनात की गई हैं. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं. सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हैं जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं. यह भी पढ़ें : West Bengal: आठवें और अंतिम चरण के मतदान आज, 35 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था. मतदान शाम 6.30 बजे तक होगा. 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था. मतों की गिनती दो मई को होगी.