WB Firecracker Factory Blast: अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद  मृतक संख्या बढ़कर 11 हुई
Death Representative (Photo Credit: PTI)

कोलकाता, 20 मई: पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा क्षेत्र में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 80 फीसदी झुलस चुका रवींद्रनाथ मैती सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती था जिसने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें: WB Firecracker Factory Blast Update: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई, कई जख्मी

अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह गंभीर रूप से झुलस गया था. यहां लाए जाने के बाद से उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और कल शाम उसकी मौत हो गई.’’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल पिंकी मैती का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत ‘‘बेहद नाजुक’’ है. मुख्य आरोपी एवं अवैध पटाखा निर्माण इकाई के मालिक कालीपाड़ा उर्फ भानु बाग ने ओडिशा के कटक में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वह 16 मई को विस्फोट के तुरंत बाद मौके से भाग निकला था.

पश्चिम बंगाल का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) एगरा इलाके में हुए विस्फोट की जांच कर रहा है.

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)