देश की खबरें | बंगाल: बांकुड़ा में एक बुजुर्ग की मौत से राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ

कोलकाता, 11 जुलाई बांकुड़ा जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने मार डाला।

इस दावे का प्रतिवाद करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा इस मौत का अनावश्यक राजनीतिकरण कर रही है जबकि उसकी मौत की वजह पारिवारिक विवाद है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार को एक पेड़ को काटने को लेकर पड़ोसियों के साथ हुई झड़प के दौरान 70 वर्षीय बांकुबिहारी महतो घायल हो गये और बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

महतो की मौत से क्षेत्र में प्रदर्शन होने लगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए खतरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया कि वह भाजपा के स्थानीय ‘बूथ’ अध्यक्ष थे और तृणमूल समर्थकों ने उनकी हत्या कर दी।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार बुधवार को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गये जहां महतो का शव रखा गया था। सरकार ने आरोप लगाया कि यह घटना लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद तृणमूल ने चुनाव बाद हिंसा की जो साजिश रची थी, यह उसी कड़ी की एक अन्य घटना है।

भाजपा के आरोप पर बनर्जी ने कहा, ‘‘ भाजपा बांकुड़ा की घटना के बारे में झूठ फैला रही है। मैंने जो जांच की है, उससे लगता है कि यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला है। पुलिस ने उपयुक्त कार्रवाई की है।’’

बांकुड़ा पुलिस ने भी कहा कि इस घटना के बारे में गलत सूचना फैलाने की कोशिश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)