कोलकाता, 17 जून इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उपकप्तान बेन स्टोक्स में विराट कोहली की छवि नजर आती है और उनका मानना है कि यह हरफनमौला वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मौका मिलने पर भारतीय कप्तान की ही तरह मोर्चे से अगुवाई करेगा ।
रूट के घर जुलाई में दूसरा नन्हा मेहमान आने वाला है जिसकी वजह है वह एक या दो मैचों से बाहर रह सकते हैं ।
यह भी पढ़े | त्रिपुरा की अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग अपने घर में मृत मिली.
उन्होंने सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ चैट शो में कहा ,‘‘ विराट खुद जिस तरह से खेलता है और टीम के हर सदस्य से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रखता है । मुझे लगता है कि बेन भी उसी तरह से कप्तानी करेगा ।’’
स्टोक्स पहले ही कह चुके हैं कि रूट के नहीं खेलने की दशा में वह कप्तानी संभालने के लिये तैयार हैं ।
रूट ने कहा ,‘‘बेन उपकप्तान के रूप में बखूबी काम कर रहा है ।टीम में उसका काफी सम्मान है । उसकी उपलब्धियां इतनी ज्यादा है कि वह कप्तानी बखूबी संभाल लेगा ।’’
कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रही इस श्रृंखला में लार के इस्तेमाल पर रोक को लेकर भी काफी चर्चा है । रूट का मानना है कि ड्यूक गेंद पर इतना असर नहीं पड़ेगा और स्विंग मिलती रहेगी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में बहुत फर्क पड़ेगा । यह हालात पर भी निर्भर करेगा । ड्यूक गेंद पर 50 या 40 ओवर तक फर्क नहीं पड़ता और ऐसे में स्विंग मिलती रहेगी ।’’
रूट ने यह भी कहा कि नियम तो दोनों टीमों के लिये समान होंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में बल्लेबाज को थोड़ा फायदा मिल सकता है । गेंदबाज को विकेट लेने के और तरीके तलाशने होंगे ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY