देश की खबरें | भुवनेश्वर में युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खियों का हमला

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर ओडिशा के भुवनेश्वर में सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस की युवा शाखा के कई सदस्यों पर मधुमक्खियों हमला कर दिया जिसके बाद वे बचने के लिए भागते हुए नजर आए।

युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपद सेठी के आवास का घेराव करने के लिए मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने हाथ में पार्टी का झंडा और बैनर ले रखा था।

केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सेठी को 10 दिसंबर को समन जारी किया था।

सेठी सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव भी हैं। सीबीआई ने इस मामले में भुवनेश्वर स्थित ‘ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड’ के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब सेठी के घर के पास पहुंचे तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद कई लोग मधुमक्खियों से खुद को बचाने के लिए अपना चेहरा ढंककर जमीन पर लेट गए।

कुछ समय बाद जब मधुमक्खियां चली गईं तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया और सेठी के घर की ओर मार्च के दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)