आयकर सर्वे पर बीबीसी ने कहा: वह भारतीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है

लंदन, 14 फरवरी : ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारक बीबीसी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय आयकर विभाग के अधिकारी नयी दिल्ली और मुंबई स्थित उसके कार्यालयों में हैं तथा वह उनके साथ पूरा सहयोग कर रहा है. अधिकारियों ने नयी दिल्ली में बताया कि आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया.

बीबीसी द्वारा दो भाग वाले वृत्तचित्र "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है. यह भी पढ़ें:एयरो इंडिया में शानदार हवाई प्रदर्शन के साथ एफ-35 लड़ाकू विमानों ने दिखाया दम

बीबीसी के प्रेस कार्यालय ने ट्वीट किया, "आयकर अधिकारी इस समय नयी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी.’’