चंडीगढ़, आठ अक्टूबर हरियाणा में सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर नवंबर में होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।
जहां भाजपा का कहना है कि इस सीट के मतदाता विकास के लिए मत देंगे, वहीं कांग्रेस का दावा है लोग सत्तारूढ़ दल की “किसान विरोधी“ नीतियों के लिए उसे सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।
हरियाणा भाजपा प्रमुख ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा के लोग विकास के लिए मतदान करके सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा का प्रत्याशी जीते।
धनखड़ ने गुड़गांव में पत्रकारों से कहा, “ राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लोग भी विकास चाहते हैं। वे विकास के लिए मतदान करेंगे। “
दूसरी ओर, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि लोग सरकार को “ किसान-विरोधी“ और “जन-विरोधी“ नीतियों के लिए सबक सिखाने के वास्ते उपचुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया ‘‘ समाज का कोई भी तबका, चाहे गरीब हो, कर्मचारी हो, युवा हो और किसान हो, वह इस सरकार से खुश नहीं हैं। किसान पहले ही तीन कृषि कानूनों को लेकर नाराज हैं। ’’
बहरहाल, बरोदा सीट से कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा का इस साल अप्रैल में निधन हो गया था, जिसके बाद सीट रिक्त हो गई है।
इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।
दोनों मुख्य पार्टियों में से किसी ने भी अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।
इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान होना है और 10 नवंबर को मतगणना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)