आज मैं याद करना चाहता हूं 1977 में जब आपातकाल के बाद लोकसभा का चुनाव हुआ था तब रामविलास पासवान जी 5 लाख से अधिक वोटों से जीते थे, उनको मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि है। देश ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
आज मैं याद करना चाहता हूं 1977 में जब आपातकाल के बाद लोकसभा का चुनाव हुआ था तब रामविलास पासवान जी 5 लाख से अधिक वोटों से जीते थे, उनको मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि है। देश ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद pic.twitter.com/A1TjFztLkH— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
अरुण वोरा ने कहा- आप सभी की दुआओं और ईश्वर की कृपा से बाबूजी (मोती लाल वोरा) जी पूर्णत: स्वस्थ है और शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस सक्रिय सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे आप सबकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार.
आप सभी की दुआओं और ईश्वर की कृपा से बाबूजी @MotilalVora जी पूर्णत: स्वस्थ है और शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस सक्रिय सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे आप सबकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार 🙏🏻🌺— Arun Vora (@ArunVoraMLA) October 8, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर संवेदना व्यक्त की.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर संवेदना व्यक्त की। pic.twitter.com/Ioo7BUfnFl— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
Ram Vilas Paswan Passes Away: राम विलास पासवान के निधन पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा-गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए उनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस महान नेता को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
मैं उनके परिवार और लाखों कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
ॐ शान्ति।Folded hands
गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए उनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा।
इस महान नेता को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
मैं उनके परिवार और लाखों कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
ॐ शान्ति।🙏🏽— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 8, 2020
Ram Vilas Paswan Passes Away: राम विलास पासवान का निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय राजनेता राम विलास पासवान जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुःख पहुंचा है। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय राजनेता राम विलास पासवान जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुःख पहुंचा है। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। https://t.co/sZTRR0iH5N— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, 2020
Ram Vilas Paswan Passes Away: गिरिराज सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के पुरोधा एवं केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के निधन की सूचना मिली है. ऐसे सामाजिक योद्धा का देहांत भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है ।महादेव उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
भारतीय राजनीति के पुरोधा एवं केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के निधन की सूचना मिली है ।ऐसे सामाजिक योद्धा का देहांत भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है ।महादेव उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें । pic.twitter.com/8r2lwx9w6z— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 8, 2020
Ram Vilas Paswan Passes Away: वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एलजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान जी के निधन से मैं आहत हूं. अपने 32 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने एक सच्चे जननेता के रूप में राष्ट्र की सेवा की. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें.ॐ शांति !
एलजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री श्री #RamVilasPaswan जी के निधन से मैं आहत हूं। अपने 32 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने एक सच्चे जननेता के रूप में राष्ट्र की सेवा की। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति !— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 8, 2020
I am saddened beyond words. There is a void in our nation that will perhaps never be filled. #RamVilasPaswan ji’s demise is a personal loss. I have lost a friend, valued colleague and someone who was extremely passionate to ensure every poor person leads a life of dignity: PM pic.twitter.com/Er5rv0GjZu— ANI (@ANI) October 8, 2020
Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan passes away, tweets his son Chirag Paswan. pic.twitter.com/YQi5oNHz8Q— ANI (@ANI) October 8, 2020
Karnataka reported 10,704 new COVID-19 cases, 9,613 discharges and 101 deaths today, taking total cases to 6,79,356 including 5,52,519 discharges and 9,675 deaths. Number of active cases stands at 1,17,143: State Health Department pic.twitter.com/SuFXn5pKZV— ANI (@ANI) October 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक कोरोना महामारी के खिलाफ आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. विश्वभर में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. बीते दिन दुनियाभर 3.42 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए और 5882 मरीजों की मौत होई गई. बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, रूस और कोलंबिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है. दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 63 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
बता दें कि भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है. राफेल के अलावा वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमान इस दौरान अपनी ताकत दिखाएंगे. आज सुबह आठ बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हाथरस केस में सुप्रीम कोर्ट के सवालों का आज योगी सरकार को जवाब देना होगा. दरअसल कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से कई बिंदुओं पर सवाल किए हैं. वहीं, सुनवाई से पहले पीड़िता के घर की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाते हुए उसके घर पर सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.