बेंगलुरु: बार मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, जांच जारी
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर: बें‍गलुरु में बार मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. जांच के दौरान चारों को पुलिस उस स्थान पर ले गई जहां उन्होंने अपने हथियार छिपा रखे थे तभी उनमें से दो ने पुलिस दल पर हमला करने की कोशिश की. आत्मरक्षा में पुलिस दल ने उन पर गोली चलाकर उनमें से दो को घायल कर दिया. दोनों ‍घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि चिक्कमंगलुरु (Chikkamangaluru) जिले के कोप्पा (Koppa) शहर के मूल निवासी बार मालिक मनीष शेट्टी (45) बृहस्पतिवार को ब्रिगेड रोड के पास बार से बाहर निकले थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़े : Andhra Pradesh Heavy Rains: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख मांगी 2,250 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद.

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को बेंगलुरु के गांधीनगर के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगों की पहचान कोडागु (Kodagu) जिले में सोमवारपेट (Somvaarpet) के शशिकिरण (45) और नित्या (29),मंगलुरु ((Mangaluru) निवासी गणेश (39) और दक्षिण कन्नड़ (Kannada) जिले के बंतवाल के अक्षय (32) के तौर पर हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)