खेल की खबरें | भदोही में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में नहीं पहुंची बांग्लादेशी टीम

भदोही (उप्र), छह दिसंबर बांग्लादेश से 26 खिलाड़ियों समेत 40 सदस्यीय टीम यहां छह से आठ दिसंबर तक आयोजित 'गुजुरियो कराटे डू फेडरेशन ऑफ इण्डिया कराटे चैंपियनशिप’ में हिस्सा नहीं लेगी।

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम सिंह गहरवार ने बताया कि बांग्लादेशी टीम को शुक्रवार को प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज में पहुंचना था, लेकिन मौजूदा तनाव और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर बांग्लादेश में विरोध की वजह से बांग्लादेश सरकार ने सीमा पर ही इस टीम को रोक दिया।

गहरवार ने कहा कि यह टीम बड़ी उत्सुकता के साथ इस आयोजन की प्रतीक्षा कर रही थी, लेकिन सीमा पर पाबंदी की वजह से यह चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकेगी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक भूटान, नेपाल, कुवैत, मलेशिया, दुबई, कजाखस्तान, श्रीलंका और 17 भारतीय राज्यों से 400 खिलाड़ी यहां पहुंच गए। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)