देश की खबरें | बांग्ला फिल्मकार सिल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद निर्देशकों के संगठन ने निलंबित किया

कोलकाता, आठ सितंबर बांग्ला फिल्मकार अरिंदम सिल पर एक अभिनेत्री की ओर से यौन कदाचार का आरोप लगाए जाने के बाद ‘डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएईआई)’ ने उन्हें निलंबित कर दिया।

डीएईआई द्वारा शनिवार देर रात भेजे गए पत्र में कहा गया कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

सिल बंगाली फिल्म उद्योग (टॉलीवुड) के पहले बड़े नाम हैं, जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कार्रवाई की गई है। यौन उत्पीड़न के आरोपों ने दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योगों को हिलाकर रख दिया है।

डीएईआई के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, "आपके खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्टया मौजूद साक्ष्यों के मद्देनजर डीएईआई ने आपको अनिश्चितकाल के लिए या आपके खिलाफ आरोपों के गलत साबित होने तक आपको निलंबित करने का निर्णय लिया है।"

वहीं, सिल ने संवाददाताओं से कहा कि जिसे दुर्व्यवहार माना जा रहा है, वह अनजाने में हुआ था।

उन्होंने कहा कि जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा है, वह हाल ही में हुई, जब वह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को एक दृश्य समझा रहे थे।

उन्होंने दावा किया, "उस समय किसी ने मेरे कृत्य या आचरण पर आपत्ति नहीं जताई।"

अभिनेत्री के पश्चिम बंगाल महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद डीएईआई ने इस मामले पर विचार किया।

आयोग ने इन आरोपों पर उनसे जवाब मांगा था, जिसपर सिल ने माफी मांगी।

सिल ने दावा किया कि फिल्म में काम करने वाले और घटना के समय मौजूद सभी लोग इस बात की गवाही देंगे कि यह अनजाने में हुआ था।

उन्होंने कहा कि डीएईआई के समक्ष अपना पक्ष रखने से पहले ही उसने उन्हें निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कोई शॉट लिये जाने से पहले अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को दृश्य को समझाता हूं। उस विशेष घटना के बाद, संबंधित अभिनेत्री ने स्वेच्छा से चार घंटे तक शूटिंग में हिस्सा लिया।"

अभिनेत्री ने समाचार चैनल 'न्यूज18 बांग्ला' को बताया कि उन्हें आयोग पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि किसी शॉट को समझाने के लिए शरीर को हाथ लगाने की क्या जरूरत है। हम सभी पेशेवर कलाकार हैं। बाकी बातें मैं भविष्य में जब भी जरूरत होगी, आयोग के समक्ष बताऊंगी।"

सिल ‘हर हर ब्योमकेश’ और ‘मितिन माशी’ जैसी फिल्मों के लिये जाने जाते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)