नयी दिल्ली, 20 नवंबर सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के चेयरमैन अजय त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि निवेशक जागरूकता कार्यक्रम और शिक्षा से नये निवेशकों को सोच-समझकर निर्णय लेने में मदद मिलती है। इक्विटी बाजार में खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के बीच उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने निवेशकों को यह भी सलाह दी कि वे झूठे वादे और बिन मांगे दिये गये सुझावों में न फंसे।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?.
त्यागी ने कहा कि डिमैट खातों की संख्या के साथ म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की संख्या में वृद्धि के संदर्भ में खुदरा निवेशकों की भागीदारी की प्रवृत्ति उत्साहजनक है।
सेबी के विश्व निवेशक सप्ताह में भागदारी की घोषणा करते हुए त्यागी ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि नये निवेशक सोच-समझकर निर्णय करें। इसमें निवेशकों के बीच जागरूकता और शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’’
इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमीशंस (आईओएससीओ) विश्व निवेशक सप्ताह का आयोजित कर रहा है। इसका अयोजन 23 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होगा। इस साल का विषय है- निवेशक जागरूकता: वित्तीय मजबूती के लिये महत्वपूर्ण।
सेबी आईओएससीओ का सदस्य है और शेयर बाजारों, डिपोजिटरीज, निवेशक संगठनों तथा जिंस डेरिवेटिव्स प्रशिक्षकों के साथ निवेशक जागरूकता कार्यक्र्रम में शामिल हो रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)