AUS vs SA T20 Series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट से हराया, श्रृंखला पर 2-0 से किया कब्जा
AUS vs SA T20 Series 2023 (Photo Credit: Cricket Australia)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने आठ विकेट पर 164 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 165 रन बनाकर 31 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की. बुधवार को खेले गए पहले मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 92 रन की पारी खेलने वाले मार्श ने दूसरे मैच में नाबाद 76 रन बनाए जबकि शार्ट ने 30 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. यह भी पढ़ें: Ind vs Pak, Asia Cup 2023 Free Live Streaming: आज एशिया कप के हाई- टेंशन मुक़ाबले में पाकिस्तान से टकराएगी भारतीय टीम, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 111 रन के बड़े अंतर से जीता था. तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 46 रन था. कप्तान एडेन मार्कराम (49), सलामी बल्लेबाज तेंबा बावुमा (35) और ट्रिस्टन स्टब्स (27) के प्रयासों से वह सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा.

मार्कराम ने स्टब्स के साथ 51 रन और गेराल्ड कोएट्ज़ी (11) के साथ 41 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबोट और नाथन एलिस ने तीन-तीन विकेट लिए.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)