आतिशी को फ्लैगशिप रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं किया गया, भाजपा हड़पने की कोशिश कर रही: ‘आप’
Credit -ANI

नयी दिल्ली, 9 अक्टूबर : आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि अधिकारी प्रोटोकॉल की ‘‘अवज्ञा’’ कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल इसे खाली कर चुके हैं. इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर ‘‘गैरकानूनी’’ तरीके से बंगले में रहने का आरोप लगाया और मांग की कि इसे सील किया जाए. आतिशी अपना सामान लेकर सोमवार को उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित बंगले में रहने आ गयी थीं. इस बंगले में नौ साल तक केजरीवाल रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया.

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि बंगला अभी आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है और उन्होंने भाजपा पर इस बंगले को ‘‘हड़पने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगला परिसर में मौजूदा मुख्यमंत्री का एक शिविर कार्यालय भी खाली करा लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीत नहीं पायी है इसलिए वह अब दिल्ली के मुख्यमंत्री का बंगला ‘‘हड़पने’’ की कोशिश कर रही है. सिंह ने दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि केजरीवाल ने उचित तरीके से बंगला खाली कर दिया है. इससे पहले, भाजपा ने आरोप लगाया कि बंगला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को नहीं सौंपा गया है और इसकी चाबियां अब भी केजरीवाल के पास हैं. हालांकि, सिंह ने इस दावे को खारिज किया. यह भी पढ़ें : अगला कदम जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना : करण सिंह

सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए गुप्ता ने सवाल किया कि केजरीवाल द्वारा बंगले की चाबियां पीडब्ल्यूडी को क्यों नहीं सौंपी गयीं और इसके बजाय यह आतिशी के हाथों में चली गयीं. उन्होंने पीडब्ल्यूडी से 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला सील करने का अनुरोध किया और मुख्यमंत्री पर ‘‘गैरकानूनी’’ रूप से उस पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया. गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आतिशी को मथुरा रोड पर पहले ही एबी-17 बंगला आवंटित कर दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों पर फ्लैगस्टाफ रोड बंगले पर ‘‘गैरकानूनी कब्जे’’ को ‘‘जानबूझकर’’ बचाने का आरोप लगाया. आतिशी को केजरीवाल सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद पिछले साल एबी-17 आवास आवंटित किया गया था.

सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा केजरीवाल के बंगला खाली करने के दस्तावेजी सबूत होने के बावजूद इस मुद्दे पर ‘‘झूठ’’ फैला रही है.सिंह ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री आतिशी ने बंगले में शिविर कार्यालय में एक बैठक की लेकिन बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों को हटा दिया गया. प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अधिकारियों ने भाजपा के दबाव में आतिशी को मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया है.’’ ‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘झूठ’’ फैला रही है और दिल्ली में भ्रम पैदा कर रही है क्योंकि पार्टी को कमजोर करने तथा तोड़ने के उसके हथकंडे नाकाम हो गए हैं.

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (भाजपा) दिल्ली में तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा और हर बार ‘आप’ से हार गए. चूंकि वे चुनाव नहीं जीत पाए तो वे मुख्यमंत्री आवास को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.’’ पार्टी के सांसद ने कहा कि आतिशी मुख्यमंत्री आवास आवंटित किए जाने की हकदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ बोल रही है कि बंगले की चाबियां पीडब्ल्यूडी को सौंपी नहीं गयी हैं.