शारजाह, सात नवंबर श्रीलंका की चामारी अटापट्टू ने के शानदार अर्धशतक की मदद से दो बार की चैम्पियन सुपरनोवाज ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर शनिवार को महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
आखिरी लीग मैच के बाद तीनों टीमों के दो दो अंक थे लेकिन सुपरनोवाज (माइनस 0 . 054) और ट्रेलब्लेजर्स (प्लस 2 . 109) ने बेहतर रनरेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया । वेलोसिटी (माइनस 1 . 869) टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।
यह भी पढ़े | IPL 2020: हैदराबाद के साथ मुकाबले से पहले Marcus Stoinis ने कहा- हमें निडर होकर खेलना होगा.
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवाज का सामना अब सोमवार को फाइनल में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स से होगा ।
सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 146 रन बनाये । अटापट्टू ने 47 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे ।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली ।
यह भी पढ़े | IPL: टीम बदलना चाहती है Royal Challengers Bangalore, आईपीएल नीलामी का है इंतजार.
जवाब में ट्रेलब्लेजर्स के लिये दीप्ति शर्मा 43 रन बनाकर नाबाद रही और हरलीन देओल ने 15 गेंद में 27 रन बनाये लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में स्पिनर राधा यादव ने कमाल की गेंदबाजी की जिन्होंने दो विकेट चटकाये ।
ट्रेलब्लेजर्स के लिये डीएंड्रा डॉटिन ने 27 और मंधाना ने 33 रन जोड़े । सेलमन ने सातवें ओवर में डॉटिन और फिर रिचा घोष को आउट करके उन्हें दोहरे झटके दिये । अनुजा पाटिल ने मंधाना का रिटर्न कैच लपककर ट्रेलब्लेजर्स की मुश्किलें बढा दी । आखिर ओवर में उन्हें दस रन चाहिये थे लेकिन सात ही बन सके ।
इससे पहले सुपरनोवाज ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिये थे लेकिन ट्रेलब्लेजर्स की स्पिनर हरलीन देओल और सलमा खातून ने अगले पांच ओवर में सिर्फ 23 रन दिये । दोनों ने एक एक विकेट लिये।
हरमनप्रीत ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया ।
ट्रेलब्लेजर्स के लिये अनुभवी झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 17 रन दिये । सुपरनोवाज की पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए ।
इससे पहले बायें हाथ की बल्लेबाज अटापट्टू ने दीप्ति शर्मा के दूसरे ओवर में दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये । उन्होंने चौथे ओवर में दीप्ति को छक्का और चौका भी जड़ा ।
अटापट्ट्र के साथ पारी का आगाज करने उतरी प्रिया पूनिया ने नौवीं गेंद पर खाता खोला । उन्हें 17 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब डॉटिन ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर उनका कैच छोड़ा ।
खातून ने गेंद पर दीप्ति ने उनका शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा । उन्होंने पहले विकेट के लिये अटापट्टू के साथ 89 रन जोड़े । अटापट्टू ने अपना अर्धशतक 37 गेंद में पूरा किया । वह 17वें ओवर में हरलीन की गेंद पर हेमलता को कैच देकर पवेलियन लौटी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)