IPL 2020: हैदराबाद के साथ मुकाबले से पहले Marcus Stoinis ने कहा- हमें निडर होकर खेलना होगा
मार्कस स्टोइनिस (Photo Credits: Instagram)

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का मानना है कि आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के लिए उनकी टीम को निडर होकर खेलना होगा. दिल्ली ने पिछले छह मैचों में केवल एक में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद पिछले छह मैचों में केवल एक मैच ही हारी है.

स्टोयनिस ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस लंबे टूर्नामेंट में अधिकतर टीमें ऊपर-नीचे होकर आई है, लेकिन सीजन की शुरुआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद हमने दूसरे स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया. हमारे पास एक मैच है और इसे जीतकर हम फाइनल में पहुंचेंगे. मुझे लगता है कि हमें निडर होकर खेलना होगा और हमारे लिए यह एक अच्छा होगा."

यह भी पढ़ें- IPL: टीम बदलना चाहती है Royal Challengers Bangalore, आईपीएल नीलामी का है इंतजार

स्टोयनिस के लिए यह सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 314 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए हैं. उन्होंने कहा, " रन बनाना हमेशा अच्छा होता है, लेकिन टीम जीतती है तो और भी अच्छा होता है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि लेकिन जब आप जीतते हैं तो यह टीम के लिए हमेशा बेहतर होता है. इसलिए उम्मीद है कि मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं. लेकिन दिन के अंत में उम्मीद है कि हमें जीत (कल) मिलेगी."