उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और बचाव दल को खदन स्थल के लिए रवाना किया गया है जो देश के दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि खनिकों ने सोने की तलाश में अपनी खुद की सुरंगें बनाई थीं जो सूरीनाम में एक आम घटना है.
अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि खान के ढहने का कारण क्या है. राष्ट्रपति चान संतोखी ने कहा कि घटना के बारे में अभी बहुत अनिश्चितता है. संतोखी ने कहा, ‘‘यह अहम है कि हमने अब हालात पर काबू पा लिया है.’’ यह भी पढ़ें : Delhi AQI News: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, 399 पंहुचा एक्यूआई, देखें ताजा अपडेट
घटना के वक्त संतोखी एक सरकारी बजट बैठक में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन इस दौरान वह यह कहने के लिए बाध्य हो गये कि ‘‘कुछ भयावह हो रहा है.’’