गुवाहाटी, आठ जुलाई असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बृहस्पतिवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अनुसंधान एवं उच्च गुणवत्ता अध्यापन में विशिष्ट स्थान बनाने की अपील की।
यहां राजभवन में राज्य के 17 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अनुसंधान एवं अध्यापन की गुणवत्ता सुधारने के लिए बढ़-चढ़कर भूमिका निभानी चाहिए।
कुलपतियों का यह सम्मेलन उच्च शिक्षा में सुधार की गति तेज करने के वास्ते ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए बुलाया गया था।
राज्यपाल ने उच्च अध्यापन मानदंड एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर अच्छे शिक्षकों की भर्ती करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कुलपतियों ने महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्यापकों के रिक्त पदों पर तेजी से भर्ती करने की अपील भी की।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों को एनईपी 2020 के अनुसार चलाने के लिए ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षाओं की शिक्षा को विश्वविद्यालयों एवं स्वायत्त कॉलेजों से अलग किया जाना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विश्वविद्यालयों को भावी पीढ़ियों के फायदे के लिए दोहरे डिग्री कार्यक्रम को लागू करने पर सोचना चाहिए । उन्होंने कुलपतियों से एनईपी 2020 पर चर्चा करने एवं उसके प्रावधानों को लागू करने के वास्ते व्यापक रोडमैप बनाने के लिए अपने विश्वविद्यालयों में चिंतन सत्र शुरू करने का आह्वान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)