विश्वनाथ चरियाली (असम), 21 जनवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि असम की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के खिलाफ धमकी दे रही है और यात्रा मार्गों पर कार्यक्रमों की अनुमति देने से भी इनकार कर रही है. राहुल ने विश्वनाथ जिला मुख्यालय विश्वनाथ चरियाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लेकिन लोग भाजपा से डरते नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ भारी अंतर से जीत हासिल करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम यात्रा में लंबे भाषण नहीं देते हैं. हम हर दिन 7-8 घंटे यात्रा करते हैं, आपके मुद्दों को सुनते हैं और हमारा उद्देश्य इन मुद्दों को उठाना है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को यात्रा में शामिल होने के खिलाफ धमकी दी जा रही है और इसके मार्गों पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है,यहां तक कि राज्य में कांग्रेस के झंडे और बैनरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार है ‘राममय’ अयोध्या, दुल्हन की तरह सजी नगरी
उन्होंने कहा, ‘‘वे (सरकार) सोचते हैं कि वे लोगों को दबा सकते हैं. लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि यह राहुल गांधी की यात्रा नहीं है. यह लोगों की आवाज उठाने की यात्रा है.’’ यात्रा रविवार सुबह अरुणाचल प्रदेश से विश्वनाथ होते हुए असम में दोबारा प्रवेश कर गई. उन्होंने कहा, ‘‘न तो राहुल गांधी और न ही असम के लोग आपसे डरते हैं. आप जो चाहें कर सकते हैं... जब चुनाव होंगे, तो कांग्रेस भाजपा को बड़े अंतर से हरा देगी.’’ गांधी ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री’’ करार दिया.