जरुरी जानकारी | आशियाना हाउसिंग ने अमाराह परियोजना में 403 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल की

नयी दिल्ली, चार सितंबर जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी आशियना हाउसिंग लि. ने गुरुग्राम स्थित अमाराह परियोजना के चौथे चरण के पहले ही दिन 403 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल कर ली।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने एक सितंबर को बच्चों पर केंद्रित इस परियोजना के तहत बनी कुल 280 इकाइयों में से 60 प्रतिशत यानी 168 इकाइयों की बिक्री बुकिंग की। यह बिक्री बुकिंग एक ही दिन में कुल 403.49 करोड़ रुपये की रही।

परियोजना के चौथे चरण में कुल बिक्री-योग्य क्षेत्र 4.95 लाख वर्ग फुट है। यह हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित है जिसमें प्रीमियम तीन कमरों वाले (थ्री बीएचके) घर शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि चौथे चरण का मजबूत प्रदर्शन पिछले चरणों की सफलता के बाद आया है। इस परियोजना का डिजाइन उन परिवारों को आकर्षित करता है जो अपने बच्चों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित परिवेश चाहते हैं।

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने बयान में कहा, “आशियाना अमाराह के चौथे चरण को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं। इतने कम समय में 280 में से 168 इकाइयों की बुकिंग बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए घरों की बढ़ती मांग को दर्शाती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)