नई दिल्ली: भारत में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की करीब एक करोड़ खुराक दी जा चुकी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने सोमवार को दी. मंत्रालय ने बताया कि अबतक टीके की 19.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह सात बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 28,16,725 सत्रों में 19,60,51,962 खुराक दी जा चुकी है. Corona Vaccination: युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे
आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 97,60,444 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 67,06,890 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि अग्रिम मोर्चे के 1,49,91,357 कर्मियों को भी टीके की पहली खुराक और 83,33,774 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक मिल चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक एक मई से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ और अबतक इस आयुवर्ग के 1,06,21,225 लाभार्थी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के क्रमश: 6,09,11,756 लोगों और 98,18,384 लोगों को पहली व दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
इसी प्रकार 60 साल से अधिक उम्र के 5,66,45,457 लोगों को पहली और 1,82,62,665 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि अब तक महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बिहार, केरल और आंध्र प्रदेश में कुल टीके की 66.30 प्रतिशत खुराक लगी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)