नोएडा, 17 फरवरी जनपद के थाना रबूपुरा क्षेत्र के म्याना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आशुतोष शर्मा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आशुतोष की 18 फरवरी को शादी है।
पुलिस को दी शिकायत में आशुतोष ने बताया कि बीती रात म्याना गांव स्थित उनके घर पर बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई। शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके भाई की मोटरसाइकिल गौरव नामक एक युवक की बाइक से टकरा गई थी। इस बात को लेकर वो लोग रंजिश रखते हैं।
शिकायत में बताया गया कि शुक्रवार रात हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने उनके घर पर कई गोलियां चलाईं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात की फुटेज रिकॉर्ड हुई हैं।
पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि रविवार को उसकी शादी के समय भी बदमाश हमला कर सकते हैं और उसकी तथा उसके परिजनों की हत्या कर सकते हैं। पीड़ित ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)