देश में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, प्रधानमंत्री मोदी आरएमएल अस्पताल पहुंचे
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर बृहस्पतिवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. मोदी ने वहां अस्पताल के अधिकारियों के साथ बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी उनके साथ मौजूद थे.

प्रधानमंत्री, टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ करते रहे हैं. देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए थे. इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था. यह भी पढ़ें : Haryana: CM मनोहर लाल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, अनुदान योजना के तहत इन चीजों पर मिलेगा फायदा

टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए. देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ.