ढेंकनाल (ओडिशा), तीन सितंबर ओडिशा के ढेंकनाल में शनिवार को बिजली का करंट लगने से एक और हाथी की मौत हो गई।
एक वन अधिकारी ने बताया कि यह सात दिनों में जिले में हाथी की मौत की यह दूसरी घटना है।
उन्होंने बताया कि जिले में हिंडोल वन क्षेत्र के बाघघरिया गांव के पास 10 वर्षीय हथिनी मृत पाई गई।
वन अधिकारी ने बताया कि हथिनी की मौत बिजली के तार के संपर्क में आने से हुई। हालांकि, माना जा रहा है कि तार को जंगली सूअर को मारने के लिए लगाया गया था।
वहीं, हाथिनी के पास एक जंगली सूअर भी मृत पाया गया।
गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह में ओडिशा में बिजली के तार के संपर्क में आने से चार से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है।
राज्य में हाथियों की लगातार मौत के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) द्वारा गठित तीन सदस्यीय दल ने राज्य के तीन वन्यजीव प्रभागों का दौरा किया और वरिष्ठ वन अधिकारियों के साथ बैठक की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)