FEMA Case: रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 64 वर्षीय अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए संघीय जांच एजेंसी के बलार्ड एस्टेट क्षेत्र स्थित कार्यालय में उपस्थित हुए.
जिस मामले में अंबानी को तलब किया गया, उसके बारे में तत्काल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. यह भी पढ़े: Kolkata ED Raid: कोलकाता में व्यापारी निसार अहमद खान के आवास पर ईडी का छापा, पैसों को ले जाने लिए RBI को ट्रक बुलाना पड़ा
Video:
#WATCH | Industrialist Anil Ambani appeared before Enforcement Directorate in Mumbai today, in connection with a FEMA case pic.twitter.com/OeIo4u7WCa
— ANI (@ANI) July 3, 2023
अनिल अंबानी येस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में 2020 में ईडी के सामने पेश हुए थे.