देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,432 नए मामले सामने आए, 44 और मरीजों की मौत

अमरावती, 15 जुलाई आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,432 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार पहुंच गई। इसके अलावा कोविड-19 से 44 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 452 हो गयी है ।

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 805 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 18,378 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 16,621 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- जिसे पार्टी छोड़कर जाना है वह जा सकता है, घबराने की जरूरत नहीं- रिपोर्ट.

संक्रमण के 2,432 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 35,451 पर पहुंच गया है।

गुंटूर में संक्रमण के सर्वाधिक 468 नए मामले सामने आए। वहीं 403 नए मामले सामने आने के बाद कूरनूल में कुल मामले 4,226 हो गए। यह राज्य का संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिला है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, कोरोना से जान गंवाने वाले COVID-19 वारियर्स के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी.

राज्य के अनंतपुरामु जिले में नौ लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि कूरनूल में पांच, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और विशाखपत्तनम में चार-चार मरीजों की मौत हुई। कडप्पा, कृष्णा, प्रकाशम में दो-दो जबकि एसपीएस नल्लूर, श्रीकाकुलम और विजयनगरम में एक-एक मरीज की मौत हुई।

राज्य में अब तक कुल मिलाकर 12.17 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

सरकारी आंकडो़ं के मुताबिक राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर घटकर 51.84 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)