राहुल गांधी के जिसे पार्टी छोड़कर जाना है वह जा सकता है वाले बयान पर अब रणदीप सुरजेवाला ने दी ये सफाई
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बगावती तेवर के बाद पार्टी से बर्खास्त किए जाने के बाद उनके तेवर नरम पड़ गए हैं. उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी दरियादिली दिखाते हुए कहा है कि सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं. वे एक सदस्य की तरह परिवार में आ सकते हैं. वहीं सूत्रों के हवाल से खबर है कि पार्टी से नाराज होकर जाने वाले लोगों को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो टूक शब्दों में कहा है जो पार्टी से जाना चाहता है वह जा सकता हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद सफाई में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान है. उन्होंने इस खबर को गलत बताया है.

राहुल गांधी बुधवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI ) की एक बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से जहां उन्होंने इशारों ही इशारों कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो जरूर जा सकता है, ऐसे लोग आप जैसे युवा नेताओं के लिए नए रास्ते खोलते हैं.  राहुल गांधी के इस बयान को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से दी गई रिपोर्ट को गलत बताया है. यह भी पढ़े: राजस्थान का सियासी नाटक: कांग्रेस को अब भी है सचिन पायलट की वापसी की आस, बीजेपी भी बोली- अभी फ्लोर टेस्ट की जरुरत नहीं

बता दें कि राहुल गांधी का यह बयान राजस्थान में मचे सियासी घमासान को लेकर था. जहां सचिन पायलट पार्टी के नाराज होकर बगावती तेवर पर उतर आये. जिसके बाद पार्टी को उनके साथ उनके दो करीबी मंत्री को पार्टी से बर्खास्त करना पड़ा.