![आंध्र प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर रमेश कुमार को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर किया बहाल आंध्र प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर रमेश कुमार को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर किया बहाल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/Government-of-Andhra-Pradesh-380x214.jpg)
अमरावती, 31 जुलाई: आंध्र प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर एन रमेश कुमार की बहाली का आदेश जारी किया है. कुमार को इस पद पर बहाल करने की अधिसूचना बृहस्पतिवार देर रात जारी की गई. हालांकि साथ ही इसमें यह कहा गया है कि पुन: नियुक्ति उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की याचिका के फैसले पर निर्भर करेगी. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने 29 मई को राज्य सरकार का एक अध्यादेश रद्द कर दिया था जिसमें राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल की अवधि पांच साल से घटाकर तीन साल की गई थी.
उसने राज्य सरकार के एक अन्य आदेश को भी रद्द कर दिया जिसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश वी कनगराज को राज्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया था. अदालत ने सरकार को रमेश कुमार को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर बहाल करने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार ने इसके बाद उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी, जिसने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: सिंचाई परियोजना पर के चंद्रशेखर राव ने एतराज किया, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच मधुर संबंध को लगा झटका
यह मामला अब भी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. इस बीच रमेश कुम�A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B2+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fandhra-pradesh-government-reinstated-ramesh-kumar-to-the-post-of-state-election-commissioner-on-the-order-of-the-high-court-611884.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fandhra-pradesh-government-reinstated-ramesh-kumar-to-the-post-of-state-election-commissioner-on-the-order-of-the-high-court-611884.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">