साउथम्पटन, 23 अगस्त इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित तीसरे दिन रविवार को लंच से पहले एक और विकेट चटकाकर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 41 रन कर दिया और अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 597 तक पहुंचाई।
शनिवार को तीन विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने असद शाफिक (05) को पहली स्लिप में कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराया जिससे पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 30 रन हो गया।
यह भी पढ़े | Saqlain Mushtaq ने कहा- BCCI ने धोनी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया.
इसके तुरंद बाद बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा। थोड़ी देर में खेल दोबारा शुरू हुआ लेकिन आधे घंटे बाद तेज बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोकना पड़ा और लंच का विश्राम जल्दी लेना पड़ा।
लंच के समय कप्तान अजहर अली 10 जबकि फवाद आलम पांच रन बनाकर खेल रहे थे।
इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाकर घोषित की थी जिससे पाकिस्तान की टीम अब भी 542 रन से पिछड़ रही है।
एंडरसन ने अब तक 11 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए हैं और सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।
एंडरसन से अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने चटकाए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY