Amritsar: पाकिस्तान से तस्करी के जरिये लाई गई हेरोइन बरामद, तीन गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

चंडीगढ़, 3 दिसंबर : पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हेरोइन की यह खेप कथित तौर पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई थी.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन के अलावा नौ एमएम की एक पिस्तौल भी बरामद की. हेरोइन की यह खेप कथित तौर पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई थी.’’ यह भी पढ़ें : Eknath Shinde Health Update: सीएम एकनाथ शिंदे ठाणे के जुपिटर अस्पताल से निकले, कहा, हेल्थ चेकअप केलिए आया था, सब ठीक हैं; VIDEO

पुलिस महानिदेशक यादव के अनुसार आरोपियों के खिलाफ घरिंडा पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम-1985 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने तथा तस्करी नेटवर्क के मूल का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है.