West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में शनिवार सुबह करीब 11 बजे कोलकाता में पश्चिम बंगाल (West Bengal) सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren), बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात (Pradeep Amat) बैठक में शामिल हुए. यह बैठक करीब दो घंटे तक चलने की संभावना है. बैठक में सुरक्षा मामलों के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
#WestBengal | Union Home Minister Amit Shah chairs the 25th meeting of the Eastern Zonal Council, in Howrah with the Chief Ministers of West Bengal, Jharkhand, Bihar and Odisha
📷 ANI pic.twitter.com/JIaHpNvbZw
— Hindustan Times (@htTweets) December 17, 2022
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री का बैठक के बाद शिलॉन्ग रवाना होने का कार्यक्रम है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने शुक्रवार शाम कोलकाता में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी, जिसमें राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई थी. भाजपा नेताओं ने बताया कि शाह ने पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लिया था. यह भी पढ़े: राहुल गांधी के बयान पर मुझे हैरानी नहीं होती, जब डोकलाम की घटना हुई थी और सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी तब राहुल गांधी ... - Latest Tweet by ANI Hindi News
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया है. उन्हें पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की जानकारी भी दी गई है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाने का आग्रह किया है.’’ करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)