खेल की खबरें | अमित , धरमबीर पैरालम्पिक क्लब थ्रो स्पर्धा में पदक से चूके

तोक्यो, एक सितंबर भारत के अमित कुमार और धरमबीर तोक्यो पैरालम्पिक में बुधवार को एफ51 पुरूषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहे ।

कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 27 . 77 मीटर का थ्रो था जो इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है । वह पांच साल पहले रियो पैरालम्पिक में चौथे स्थान पर रहे थे ।

कुमार एशियाई पैरा खेलों के चैम्पियन भी हैं ।

एशियाई पैरा खेल 2018 के रजत पदक विजेता धरमबीर ने 25 . 59 मीटर का थ्रो फेंका जो इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

इसके साथ ही भारत ने आज आठवें दिन कोई पदक नहीं जीता जबकि मंगलवार को अभूतपूर्व दोहरे अंक को छुआ था ।

एफ 51 वर्ग के खिलाड़ियों की मांसपेशियों में विकार होता है और उनकी मूवमेंट सीमित होती है । उनके पैरों की लंबाई में भी रीढ की हड्डी से जुड़ी चोट के कारण अंतर होता है । ऐसे खिलाड़ी बैठकर खेलते हैं ।

धरमबीर डाइविंग की एक दुर्घटना के कारण और कुमार 2007 में सड़क दुर्घटना के कारण इस श्रेणी में आये थे ।

इस वर्ग में रूसी पैरालम्पिक समिति के मुसा ताइमाजोव ने 35 . 42 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता । चेक गणराज्य के जेल्को डी ने रजत और स्लोवाकिया के मरियन कुरेजा ने कांस्य पदक हासिल किया ।

पैरालम्पिक का क्लब थ्रो ओलंपिक के तारगोलाफेंक (हैमर थ्रो) की तरह है । इसमें लकड़ी के क्लब को फेंका जाता है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)