अमेरिकी विश्वविद्यालय ने जैन अध्ययन के लिए पीठ की स्थापना की

वाशिंगटन, 24 नवंबर: कैलिफोर्निया (California) विश्वविद्यालय ने तीन भारतीय-अमेरिकी दंपतियों की ओर से दस लाख डॉलर का दान मिलने के बाद विश्वविद्यालय में जैन अध्ययन की एक पीठ की स्थापना की है. भगवान विमलनाथ (Vimalnath) एंडाउड चेयर इन जैन स्ट्डीज यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता बारबरा (Sant Barbara) में जैन धर्म पर स्नातक कार्यक्रम विकसित किए जाएंगे और पढ़ाए जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि यहां जैन धर्म के सिद्धांत अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकतावाद के बारे में अध्ययन कराया जाएगा तथा आधुनिक समाज में इनके क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाएगा.

वक्तव्य के मुताबिक डॉ. मीरा (Dr. Mira) और डॉ. जसवंत मोदी (Cr. Jaswant Modi) ने वर्धमान चेरिटेबल फाउंडेशन के जरिए दान दिया. रीता और डॉ. नरेंद्र पारसन (Dr. Narendra Parson) ने नरेंद्र एंड रीता (Rita) पारसन फैमिली ट्रस्ट और रक्षा तथा हर्षद शाह (Harshad Shah) ने शाह फैमिली फाउंडेशन के जरिए दान दिया.

यह भी पढ़े:  मोदी ने जैनाचार्य वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण किया

तीनों दंपतियों ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘मानव जाति और सभी रूपों में जीवन की मदद करने तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका अहिंसा के सिद्धांत को बढ़ावा देना तथा सभी मतों के लोगों के प्रति सम्मान दिखाना है. जैन अध्ययन के लिए एक पीठ का समर्थन करना और उसकी स्थापना करना इस लक्ष्य की प्राप्ति का सबसे अच्छा तरीका है.’’