American Commercial Cargo Spaceship: दिवंगत भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया अमेरिकी अंतरिक्षयान का नाम
अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Photo Credit-Wikimedia Commons)

वाशिंगटन, 11 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (International Space Station) के लिए उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी व्यावसायिक मालवाहक अंतरिक्षयान का नाम नासा की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) के नाम पर रखा गया है. मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

अमेरिकी वैश्विक एरोस्पेस एवं रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी, नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने घोषणा की कि इसके अगले अंतरिक्षयान सिग्नेस का नाम मिशन विशेषज्ञ की याद में एस.एस कल्पना चावला रखा जाएगा जिनकी 2003 में कोलंबिया में अंतरिक्षयान में सवार रहने के दौरान चालक दल के छह सदस्यों के साथ मौत हो गई थी. कंपनी ने बुधवार को ट्वीट किया, "आज हम कल्पना चावला का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्षयात्री के तौर पर नासा में इतिहास बनाया था. मानव अंतरिक्षयान में उनके योगदान का दीर्घकालिक प्रभाव रहेगा."

यह भी पढ़ें: NASA के अंतरिक्षयात्री 45 साल में पहली बार समुद्र में हुए लैंड, एक दिन से कम समय में अतंरिक्ष केंद्र से धरती की दुरी की तय

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "नॉर्थरोप ग्रमैन एनजी-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नाम पूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रख गर्व महसूस कर रहा है. यह कंपनी की परंपरा है कि वह प्रत्येक सिग्नस का नाम उस व्यक्ति के नाम पर रखता है जिसने मानवयुक्त अंतरिक्षयान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है." इसने कहा, "चावला का चयन इतिहास में उनके प्रमुख स्थान को सम्मानित देने के लिए किया गया है जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)